Awaz De Tu Kahan Hai

BAPPI LAHIRI, VIJAY ANAND

आवाज़ दे तू कहा हैं
दुनिया मेरी वीरान हैं
आवाज़ दे तू कहा हैं
दुनिया मेरी वीरान हैं

कभी इस शहर कभी उस शहर
कभी इस नगर कभी उस नगर
कभी इस गली कभी उस गली
कभी इस डगर कभी उस डगर
हम यु भटके दर बदर
जैसे आंधी जैसे तूफान
लिए यादो का करवा

कुछ ज़िन्दगी नाकाम हैं
कुछ इश्क की बदनाम हैं
ये आवारा तेरे देश
घडी दो घडी मेहमान हैं
इसे देखो इसे थामो
बस आखिरी ये साँस हैं
और तेरा ही नाम हैं रिंकू
आवाज़ दे तू कहा हैं
दुनिया मेरी वीरान हैं

मेरी आरजू तू कहा कहा
फिर ढूँढ़ती सारा जहाँ
यही पास हैं खोई माकन
जहा खो गयी तेरी जाने जा
उसे पाना उसे पाना
यही जीने का बहाना
वरना बेहतर है मर जाना
ए वादियो ए पहाडो
मेरी किस्मत के सहारे
मेरा प्यार मुझदे बिछड़ गया
उसे ढूंढ दो मेरे प्यारो
मेरे दोस्तों मेरे यारो
मदद गरो
सब मिलकर ये पुकारो रिंकू रिंकू
आवाज़ दे तू कहा हैं
दुनिया मेरी वीरान हैं
आवाज़ दे तू कहा हैं
दुनिया मेरी वीरान हैं
आवाज़ दे

Curiosità sulla canzone Awaz De Tu Kahan Hai di Amit Kumar

Chi ha composto la canzone “Awaz De Tu Kahan Hai” di di Amit Kumar?
La canzone “Awaz De Tu Kahan Hai” di di Amit Kumar è stata composta da BAPPI LAHIRI, VIJAY ANAND.

Canzoni più popolari di Amit Kumar

Altri artisti di Film score