Dil Ki Sooni Raahonn Pe

Himesh Reshammiya

दूर दुर तक मेरी ज़िंदगी मे तन्हाई है
तेरी यादें है तेरी परच्छाई है

मैं तेरे प्यार मे, इतना पागल
जैसे कोई, तड़प्ता बादल
इश्क़ की कलाम से
लिखता हूँ नाम तेर
दिल की सूनी राहों पे
दिल की सूनी राहों पे
मैं तेरे प्यार मे, इतना पागल
जैसे कोई, तड़प्ता बादल
इश्क़ की कलम से
लिखता हूँ नाम तेरा
दिल की सूनी राहों पे
दिल की सूनी राहों पे

मैने ये सोचा नही था
ऐसा भी दिन आएगा
जब तेरा साथ होगा, इतना अनमोल
दिल ये तरस रहा है
सुनने को तेरी बातें
सुनने को तेरे प्यार, दो मीठे बोल
इश्क़ की कलाम से
लिखता हूँ नाम तेरा
दिल की सूनी राहों पे
दिल की सूनी राहों पे

तेरे बिन हर इक मौसम
लगता अधूरा सा है
तू जो साथ है तो सबकुछ, लगे प्यारा
तुझसे है ज़िंदगानी
जो है तेरे संग बितानी
रब से माँगा करता हूँ, तुमको यारा
इश्क़ की कलाम से
लिखता हूँ नाम तेरा
दिल की सूनी राहों पे
दिल की सूनी राहों पे
मैं तेरे प्यार मे, इतना पागल
जैसे कोई, तड़प्ता बादल
इश्क़ की कलम से
लिखता हूँ नाम तेरा
दिल की सूनी राहों पे
दिल की सूनी राहों पे

Curiosità sulla canzone Dil Ki Sooni Raahonn Pe di Amarjeet Jaikar

Chi ha composto la canzone “Dil Ki Sooni Raahonn Pe” di di Amarjeet Jaikar?
La canzone “Dil Ki Sooni Raahonn Pe” di di Amarjeet Jaikar è stata composta da Himesh Reshammiya.

Canzoni più popolari di Amarjeet Jaikar

Altri artisti di Film score