Main Hoon Na Tere Saath

Kunaal Vermaa

तेरी इन साँसों के एहसासों को
यूँ करीब रखता हूँ
तेरी हर खुशी को और
दर्डों को मैं अपना समझता हूँ
तू मुश्कुराए दिल यही चाहे
डरने की है नही अब कोई बात
मैं हूँ ना तेरे साथ तेरे साथ
ना कोई था ना होगा तेरे बाद
मैं हूँ ना तेरे साथ तेरे साथ
कर ले तू पुरे सारे तेरे ख्वाब

देखो ना तुम ज़रा कोई नही यहाँ
दोनो ही बेकरार हैं
ऐसे कभी ना थी किसी की आदतें
जो भी है पहली बार है
जाओ कहीं भी मैं तेरी यह खुशबुएं
रहती हमेशा साथ हैं
माँगी नही कभी मैने कोई दुआ
तू जबसे मेरे पास है
ह्म बाहों में तेरी बर्बाद होंगे
चाहे सुबह से हो जाए रात
मैं हूँ ना तेरे साथ तेरे साथ
ना कोई था ना होगा तेरे बाद
मैं हूँ ना तेरे साथ तेरे साथ
कर ले तू पुरे सारे तेरे ख्वाब

हो रहे है जुड़ा दोनो तो क्या हुआ
ये फ़ासले है नाम के
जब भी तेरा मुझे मिलने का मन करे
आज़ौंगा मे सामने
लम्हे जुदाई के आएँगे जाएँगे
ना बदलेगा प्यार ये
वादा है ये मेरा ज़िंदगी भर तेरा
करू ना इंतेज़ार मे
आब ना कदम पीछे हटेंगे
हो जाए दुनिया चाहे खिलाफ
मैं हूँ ना तेरे साथ तेरे साथ
ना कोई था ना होगा तेरे बाद
मैं हूँ ना तेरे साथ तेरे साथ
कर ले तू पुरे सारे तेरे ख्वाब
औ औ औ औ औ है है है है

Canzoni più popolari di Amaal Mallik

Altri artisti di Film score