Ishq Ishq Tera

Kumaar

यह इश्क़ इश्क़ तेरा
यह इश्क़ इश्क़ तेरा
यह इश्क़ इश्क़ तेरा (आ आ आ आ)
यह इश्क़ इश्क़ तेरा (आ आ आ आ)

तेरे हाथ में मेरी लकीरें
पढ़ ले तू ज़रा
तन्हा था तुझको पा के
तन्हा ना रहा
दिल वाली जगह से
सारे लफ्ज़ मिटा के
तेरा नाम लिखा के
साँसें करती है तेरा सजदा
धड़का के गया दिल मेरा
यह इश्क़ इश्क़ तेरा
धड़का के गया दिल मेरा
यह इश्क़ इश्क़ तेरा
हो दिल वाली जगह से
सारे लफ्ज़ मिटा के
तेरा नाम लिखा के
साँसें करती है तेरा सजदा
धड़का के गया दिल मेरा
ये इश्क़ इश्क़ तेरा
धड़का के गया दिल मेरा
ये इश्क़ इश्क़ तेरा

कुछ भी ना तेरे बिन हो
तेरे आस पास दिन हो
रातें भी है जो मेरी
नींदों में कट जाए तेरी
हो कुछ भी ना तेरे बिन हो
तेरे आस पास दिन हो
रातें भी है जो मेरी
नींदों में कट जाए तेरी
है तेरी जो बाँहें
वो मेरी पनाहें यह मेरी निगाहें
रहे चेहरे पे तेरे ही सदा
धड़का के गया दिल मेरा
यह इश्क़ इश्क़ तेरा
धड़का के गया दिल मेरा
यह इश्क़ इश्क़ तेरा

महसूस करूँ जो खुद को
तो छू लेता हूँ तुझ को
मेरा जिस्म हो या साया
तेरा अक्स मुझपे छाया
हो महसूस करूँ जो खुद को
तो छू लेता हूँ तुझ को
मेरा जिस्म हो या साया
तेरा अक्स मुझपे छाया
हो तू मेरी रज़ा है
सदियों की दुआ है
सब तुझको पता है
अब तुझसे है क्या परदा
धड़का के गया दिल मेरा
यह इश्क़ इश्क़ तेरा
धड़का के गया दिल मेरा
यह इश्क़ इश्क़ तेरा

Curiosità sulla canzone Ishq Ishq Tera di Altamash Faridi

Chi ha composto la canzone “Ishq Ishq Tera” di di Altamash Faridi?
La canzone “Ishq Ishq Tera” di di Altamash Faridi è stata composta da Kumaar.

Canzoni più popolari di Altamash Faridi

Altri artisti di Film score