Dil Bekarar Pehle Na Tha

Jamil Ahmed

दुनिया हंसी क्यू लगने लगी है
दिल ये मेरा क्यूँ खोने लगा है
मैं भी किसी का होने लगा हूँ
मेरा ओ शायद होने लगा है
उड़ता ख्यालों में हैं उसका आंचल
उसको ही सोचु मैं अब तो हर पल
दिल बेकरार पेहले ना था ये इंतज़ार पेहले ना था
सब कुछ यहीं था मगर ऐसा खुमार पेहले ना था
दिल बेकरार पेहले ना था ये इंतज़ार पेहले ना था
सब कुछ यहीं था मगर ऐसा खुमार पेहले ना था

आती थी पेहले भी शामें सुहानी
हर सुबह लाती थी कोई कहानी
आती थी पेहले भी शामें सुहानी
हर सुबह लाती थी कोई कहानी
रंग कुछ और है इस फिज़ा का
नई यादों के संग यादें पुरानी
रब्बा ओ रब्बा मेरे पेहली दफा मुझको यहाँ
लगता है जैसा हां इश्क हो गया
दिल बेकरार पेहले ना था ये इंतज़ार पेहले ना था
सब कुछ यहीं था मगर ऐसा खुमार पेहले ना था
दिल बेकरार पेहले ना था ये इंतज़ार पेहले ना था
सब कुछ यहीं था मगर ऐसा खुमार पेहले ना था

देखु जहां भी मैं नज़ारा हसीं हे
मेरी चाहत का सितारा हंसी है
जहां भी देखु मैं नज़ारा हसीं हे
मेरी चाहत का सितारा हंसी है
मुझको है खींचे कोई अपनी तरफ को
हैं ये जैसा भी लेकिन बहाना हसीं हैं
लगता है ऐसे मुझको दुआ ये मेरी लाई है असर
मिला जो तू मुझको मैं होने लगी हूँ बेखबर
दिल बेकरार पेहले ना था ये इंतज़ार पेहले ना था
सब कुछ यहीं था मगर ऐसा खुमार पेहले ना था
दिल बेकरार पेहले ना था ये इंतज़ार पेहले ना था
सब कुछ यहीं था मगर ऐसा खुमार पेहले ना था

Curiosità sulla canzone Dil Bekarar Pehle Na Tha di Altamash Faridi

Chi ha composto la canzone “Dil Bekarar Pehle Na Tha” di di Altamash Faridi?
La canzone “Dil Bekarar Pehle Na Tha” di di Altamash Faridi è stata composta da Jamil Ahmed.

Canzoni più popolari di Altamash Faridi

Altri artisti di Film score