Yaar Badal Na Jaana

SAMEER, SANJEEV DARSHAN

अरमानो के इस गुलशन में
तुम आये हो सावन की तरह
यार बदल न जाना मौसम की तरह
ओ मेरे यार बदल न जाना मौसम की तरह

तुम क्या जानो मेरे दिल में
तुम रहती हो धड़कन की तरह
यार बदल न जाना मौसम की तरह
ओ मेरे यार बदल न जाना मौसम की तरह

हम्म हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म हम्म

सागर के संग लेहर किरण सूरज के साथ में चलती हैं
शमा हमेशा परवाने की चाहत में ही जलती है

ओ फूल में खुशबू रहती हैं और सीप में मोती रेहता हैं
तेरा मेरा होगा मिलन धरती से अम्बर कहता है

मेरे होठों पे रहना हर दम
साजो में छुपी सरगम की तरह
यार बदल न जाना मौसम की तरह
ओ मेरे यार बदल न जाना मौसम की तरह

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

मिलके जुदा अब्ब होने से
दिल क्यों डरता हैं खोने से
हा मिलके जुदा अब्ब होने से
दिल क्यों डरता हैं खोने से

मैं तेरे साथ में
अब्ब रहूँगा सदा
मैंने ली है कसम
हैं मेरा फैसला
आखरी सास तक हम न होंगे जुदा

यार बदल न जाना मौसम की तरह
ओ मेरे यार बदल न जाना मौसम की तरह

तुम क्या जानो मेरे दिल में
तुम रहती हो धड़कन की तरह

यार बदल न जाना मौसम की तरह(हम्म हम्म)
ओ मेरे यार बदल न जाना मौसम की तरह(हम्म हम्म)

सरकार बदल न जाना मौसम की तरह
देखो यार बदल न जाना मौसम की तरह

Curiosità sulla canzone Yaar Badal Na Jaana di Alka Yagnik

Chi ha composto la canzone “Yaar Badal Na Jaana” di di Alka Yagnik?
La canzone “Yaar Badal Na Jaana” di di Alka Yagnik è stata composta da SAMEER, SANJEEV DARSHAN.

Canzoni più popolari di Alka Yagnik

Altri artisti di Indie rock