Udte Badal Se Poochho [Jhankar]
उड़ते बादल से पूछो बहती नदिया से पूछो
इन बहारो से पूछो इन नज़ारों से पूछो
इनको पता है मेरा नाम
मैं साथ इनके सुबह-ओ-शाम
उड़ते बादल से पूछो बहती नदिया से पूछो
इन बहारो से पूछो इन नज़ारों से पूछो
इनको पता है मेरा नाम
मैं साथ इनके सुबह-ओ-शाम
बुलबुल से सीखा मैंने बात करना
फूलो से सीखा मुस्कराना
बुलबुल से सीखा मैंने बात करना
फूलो से सीखा मुस्कराना
कोयल से सीखा मैंने आह भरना
भंवरा से सीखा गुनगुनाना
मैं हूँ चचल शोख हवा
मुझे आता है उड़ जाना
उड़ते बादल से पूछो बहती नदिया से पूछो
इन बहारो से पूछो इन नज़ारों से पूछो
इनको पता है मेरा नाम
मैं साथ इनके सुबह-ओ-शाम
नीले गुलाबी पीले रंग कैसा देखे बिना में तो बता दूँ
नीले गुलाबी पीले रंग कैसा देखे बिना में तो बता दूँ
इनसे जुड़ा है मेरा प्यार ऐसा रोते परिंदो को हँसा दू
इन लहरों पे बिन कश्ती के चल के में दिखलाडु
उड़ते बादल से पूछो बहती नदिया से पूछो
इन बहारो से पूछो इन नज़ारों से पूछो
इनको पता है मेरा नाम
मैं साथ इनके सुबह-ओ-शाम
इनको पता है मेरा नाम
मैं साथ इनके सुबह-ओ-शाम