Sagar Se Gehra Hai Pyar Humara

BURRELL, SAMEER, CHRISTOPHER ANTHONY REID, RATHOD SHRAWAN

सागर से गहरा है प्यार हमारा
सागर से गहरा है प्यार हमारा
हम मर जाएँगे, जी नहीं पाएँगे
हम मर जाएँगे, जी नहीं पाएँगे
साथ कभी छूटा जो तुम्हारा
आ-आ-आ, तुम्हारा

सागर से गहरा है प्यार हमारा
हम मर जाएँगे, जी नहीं पाएँगे
हम मर जाएँगे, जी नहीं पाएँगे
साथ कभी छूटा जो तुम्हारा
आ-आ-आ, तुम्हारा
सागर से गहरा है प्यार हमारा

सीने में दिल, दिल में धड़कन
धड़कन में तू है समाया
कितने दिनों तड़पी हूँ मैं
तब जा के तुझको है पाया

मेरे दिल पे, मेरे यार
अब है तेरा इख़्तियार
अब है तेरा इख़्तियार

सागर से गहरा है प्यार हमारा
सागर से गहरा है प्यार हमारा

ऐ मेरे दोस्त, क़िस्मत मेरी
देखो है क्या रंग लाई
ऐ मेरे दोस्त, क़िस्मत मेरी
देखो है क्या रंग लाई
अपने मिलन की रुत हसीं
बरसों के है बाद आई

दूरियों को अब मिटा
आ, गले से लग जा
आ, गले से लग जा

सागर से गहरा है प्यार हमारा
सागर से गहरा है प्यार हमारा

शाम-ओ-सहर मेरी नज़र
करती है दीदार तेरा
शाम-ओ-सहर मेरी नज़र
करती है दीदार तेरा
तेरे बिना क्या ज़िंदगी
तू ही है संसार मेरा

अब ना चाहत होगी कम
मैंने ली है ये क़सम
मैंने ली है ये क़सम

सागर से गहरा है प्यार हमारा
सागर से गहरा है प्यार हमारा
हम मर जाएँगे, जी नहीं पाएँगे
हम मर जाएँगे, जी नहीं पाएँगे
साथ कभी छूटा जो तुम्हारा
आ-आ-आ, तुम्हारा

सागर से- हमारा
सागर से- हमारा
सागर से गहरा है प्यार हमारा
सागर से गहरा है प्यार हमारा

Curiosità sulla canzone Sagar Se Gehra Hai Pyar Humara di Alka Yagnik

Chi ha composto la canzone “Sagar Se Gehra Hai Pyar Humara” di di Alka Yagnik?
La canzone “Sagar Se Gehra Hai Pyar Humara” di di Alka Yagnik è stata composta da BURRELL, SAMEER, CHRISTOPHER ANTHONY REID, RATHOD SHRAWAN.

Canzoni più popolari di Alka Yagnik

Altri artisti di Indie rock