Pyaar Ke Jadoo

Sameer

प्यार के जादू से तो था
अब तक अनजाना
मैं अलबेला, मैं दीवाना

है बड़ा पागल ना तूने इतना जाना
तू अलबेला, तू मस्ताना

प्यार के जादू से तो था
अब तक अनजाना
मैं अलबेला, मैं दीवाना

है बड़ा पागल ना तूने इतना जाना
तू अलबेला, तू मस्ताना

अरे प्यार के जादू से तो था
अब तक अनजाना
मैं अलबेला, मैं दीवाना

है बड़ा पागल ना तूने इतना जाना
तू अलबेला, तू मस्ताना

पलकों की गली में था तेरा बसेरा
रात भर कल मैंने ख़्वाब देखा तेरा

कैसे मैं बताऊँ कैसी थी बेताबी
एक पल कहीं ना चैन था ज़रा भी

मुझसे कहता है मेरा दिल
अब तो तुझको यार मुश्किल है समझाना
तू अलबेला, तू मस्ताना

अरे प्यार के जादू से तो था
अब तक अनजाना
मैं अलबेला, मैं दीवाना

है बड़ा पागल ना तूने इतना जाना

तूने धड़कनों पे कैसा जादू डाला
झूमने लगा है मेरा मन मतवाला

देखूं जो तुझे तो बेख़ुदी-सी छाये
नाम लूँ जो रब का, नाम तेरा आये

मेरी जाँ पे है तेरा हक
इन बातों से मैं अभी तक था बेगाना
मैं अलबेला, मैं दीवाना

है बड़ा पागल ना तूने इतना जाना
तू अलबेला, तू मस्ताना

प्यार के जादू से तो था
अब तक अनजाना
मैं अलबेला, मैं दीवाना

हाँ तू अलबेला, तू मस्ताना
मैं अलबेला, मैं दीवाना

Curiosità sulla canzone Pyaar Ke Jadoo di Alka Yagnik

Chi ha composto la canzone “Pyaar Ke Jadoo” di di Alka Yagnik?
La canzone “Pyaar Ke Jadoo” di di Alka Yagnik è stata composta da Sameer.

Canzoni più popolari di Alka Yagnik

Altri artisti di Indie rock