Mujhe Aaj Tune

JAVED AKHTAR, RAJU SINGH

मैं कहूँ काल तो कौन मानेगा
आज क्या देखा क्या किया मैने
फूल को आज गाते देखा हैं
चाँद को आज छ्छून लिया मैने

मुझे आज तूने जो छ्छून लिया
मेरे जिस्मो जान पीगाल गये
मुझे आज तूने जो छ्छून लिया
मेरे जिस्मो जान पीगाल गये
तेरे प्यार की तेरे लाम के
दीए अंग अंग में जल गये
मुझे आज तूने जो छ्छून लिया

मेरे दिल में जागी उमंग तो
कहीं ल़हेर तंन से गुजर गयी
मेरे दिल में जागी उमंग तो
कहीं ल़हेर तंन से गुजर गयी
कोई आरज़ू जो महेक उठी
मेरे रंग रूप बदल गये
मुझे आज तूने जो छ्छून लिया

रंग भी रोशनी में खुसबू भी
जिसमें सब कुछ ही तू बहुमूरत हैं
देखकर भी अकेले नही आता
कोई इतना भी खूबसूरत हैं
जो करीब आया तू हुमनशी
तू हैं साँस रोके तुहैन ज़ामी
जो करीब आया तू हुमनशी
तू हैं साँस रोके तुहैन ज़ामी
ज़रा थरथराए लब तेरे
कहीं गीत जैसे मचल गये
मुझे आज तूने जो छ्छून लिया
मेरे जिस्मो जान पीगाल गये
तेरे प्यार की तेरे लाम के
दीए अंग अंग में जल गये
मुझे आज तूने जो छ्छून लिया

Curiosità sulla canzone Mujhe Aaj Tune di Alka Yagnik

Chi ha composto la canzone “Mujhe Aaj Tune” di di Alka Yagnik?
La canzone “Mujhe Aaj Tune” di di Alka Yagnik è stata composta da JAVED AKHTAR, RAJU SINGH.

Canzoni più popolari di Alka Yagnik

Altri artisti di Indie rock