Mere Humsafar [Refugee]

Akhtar Javed, Anu Malik

मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र
मेरे पास आ, मेरे पास आ
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र
मेरे पास आ, मेरे पास आ
हमें साथ चलना है उम्र भर
मेरे पास आ, मेरे पास आ
हमें साथ चलना है उम्र भर
मेरे पास आ, मेरे पास आ, मेरे पास आ
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र
मेरे पास आ, मेरे पास आ

है सफ़र हमारा नया-नया
किसी पल अँधेरा जो हो गया
है सफ़र हमारा नया-नया
किसी पल अँधेरा जो हो गया
कहीं खो ना जाए ये रहगुज़र
मेरे पास आ, मेरे पास आ
हमें साथ चलना है उम्र भर
मेरे पास आ, मेरे पास आ, मेरे पास आ
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र
मेरे पास आ, मेरे पास आ

ज़रा ठहर जा, मेरे हमनवा
यहाँ अगले मोड़ पे होगा क्या
ज़रा ठहर जा, मेरे हमनवा
यहाँ अगले मोड़ पे होगा क्या
किसे है पता, किसे है ख़बर
मेरे पास आ, मेरे पास आ
हमें साथ चलना है उम्र भर
मेरे पास आ, मेरे पास आ, मेरे पास आ
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र
मेरे पास आ, मेरे पास आ

जो घरों को छोड़ के हैं चले
जो घरों को छोड़ के हैं चले
उन्हें क्या डराएँगे फ़ासले?
जो घरों को छोड़ के हैं चले
उन्हें क्या डराएँगे फ़ासले?
हमें जाना है दिल के नगर
मेरे पास आ, मेरे पास आ
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र
मेरे पास आ, मेरे पास आ

हमें साथ चलना है उम्र भर
मेरे पास आ, मेरे पास आ, मेरे पास आ

मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र
मेरे पास आ, मेरे पास आ

Curiosità sulla canzone Mere Humsafar [Refugee] di Alka Yagnik

Chi ha composto la canzone “Mere Humsafar [Refugee]” di di Alka Yagnik?
La canzone “Mere Humsafar [Refugee]” di di Alka Yagnik è stata composta da Akhtar Javed, Anu Malik.

Canzoni più popolari di Alka Yagnik

Altri artisti di Indie rock