Maine Kya Socha Tha

ANAND-MILIND, SAMEER, MILIND, ANAND ANAND

ज़िन्दगी मिल गयी हर ख़ुशी मिल गयी
कैसे क्या हो गया क्या पता हो
मैंने कहा सोचा था ऐसे दिन आएंगे
सूखे हुए फूल कभी ऐसे मुस्कायेंगे
ज़िन्दगी मिल गयी हर ख़ुशी मिल गयी
कैसे क्या हो गया क्या पता हो
मैंने कहा सोचा था ऐसे दिन आएंगे
सूखे हुए फूल कभी ऐसे मुस्कायेंगे

ना कोई मज़बूरी ना कोई लाचारी
मेरी हर लाचारी बन गयी है चिंगारी
ना कोई मज़बूरी ना कोई लाचारी
मेरी हर लाचारी बन गयी है चिंगारी
तू तो साँसों में है हो
शोला आँखों में है
मैं जला दूंगी हर बेबसी की चिता
मैंने कहा
मैंने कहा सोचा था ऐसे दिन आएंगे
सूखे हुए फूल कभी ऐसे मुस्कायेंगे

अपने ही हाथों से लिखूंगी तकदीरे
मै सारे ज़ुल्मो की तोड़ूँगी ज़ंज़ीरे
अपने ही हाथों से लिखूंगी तकदीरे
मै सारे ज़ुल्मो की तोड़ूँगी ज़ंज़ीरे
ऐसे जीना नहीं हो आंसू पीना नहीं
रंग लाएगी ये मेरे दिल की सदा
मैंने कहा
मैंने कहा सोचा था ऐसे दिन आएंगे
सूखे हुए फूल कभी ऐसे मुस्कायेंगे

ज़ुल्मो से लड़ने का ज़ख्मो को सीने का
इस दुनिया में सबको हक़ है मिला जीने का
ज़ुल्मो से लड़ने का ज़ख्मो को सीने का
इस दुनिया में सबको हक़ है मिला जीने का
कांटो पे सो गयी हो क्या से क्या हो गयी
चलते चलते मुझे मिल गया रास्ता
मैंने कहा
मैंने कहा सोचा था ऐसे दिन आएंगे
सुख हुए फूल कभी ऐसे मुस्कायेंगे
ज़िन्दगी मिल गयी हर ख़ुशी मिल गयी
कैसे क्या हो गया क्या पता हो
मैंने कहा सोचा था ऐसे दिन आएंगे
सुख हुए फूल कभी ऐसे मुस्कायेंगे

Curiosità sulla canzone Maine Kya Socha Tha di Alka Yagnik

Chi ha composto la canzone “Maine Kya Socha Tha” di di Alka Yagnik?
La canzone “Maine Kya Socha Tha” di di Alka Yagnik è stata composta da ANAND-MILIND, SAMEER, MILIND, ANAND ANAND.

Canzoni più popolari di Alka Yagnik

Altri artisti di Indie rock