Jaan Mein Hai Jaan Jab Tak

Mahendra Dehlvi

जान में हैं जान जब तक
दम में जब तक दम रहे
जान में हैं जान जब तक
दम में जब तक दम रहे
तब तलक ए दोस्त अपनी दोस्ती कायम रहे
तब तलक ए दोस्त अपनी दोस्ती कायम रहे
जान में हैं जान में हैं

हमने जीने का अंदाज़ पया यार से
प्यार जितना भी कमाया खामय हैं यार से
हाथ दुनिया से मिलाया दिल मिलया यार से
अब न करना तू जुदा ओह खुदा यार से
आ गया हैं यार कह दो
अब न दिल में ग़म रहे
तब तलक यह दोस्त अपनी दोस्ती कायम रहे
तब तलक यह दोस्त अपनी दोस्ती कायम रहे
जान में हैं जानजान में हैं जान

ये दुआ है यार अपना साथ छूटे न कभी
चाहे टुटे आस्मा यारी न टूटे कभी
इस जहाँ में कोई अपना प्यार न लुटे कभी
रब अगर रूठे तो रूठे यार न रूठे कभी
यार के दीदार की चाहत हमें हर दम रहे
तब तलक ए दोस्त अपनी दोस्ती कायम रहे
तब तलक ए दोस्त अपनी दोस्ती कायम रहे
जान में हैं जान जब तक
दम में जब तक दम रहे
जान में हैं जान जब तक
दम में जब तक दम रहे
तब तलक यह दोस्त अपनी दोस्ती कायम रहे
तब तलक यह दोस्त अपनी दोस्ती कायम रहे
दोस्ती कायम रहे दोस्ति कायम रहे
दोस्ती कायम रहर
दोस्ती कायम रहे दोस्ति कायम रहे

Curiosità sulla canzone Jaan Mein Hai Jaan Jab Tak di Alka Yagnik

Chi ha composto la canzone “Jaan Mein Hai Jaan Jab Tak” di di Alka Yagnik?
La canzone “Jaan Mein Hai Jaan Jab Tak” di di Alka Yagnik è stata composta da Mahendra Dehlvi.

Canzoni più popolari di Alka Yagnik

Altri artisti di Indie rock