Dil Tod Ke Na Ja

Anwar Sagar

दिल तोड़ के ना जा
मुँह मोड़ के ना जा
मुझे छोड़ के ना जा
ओ मेरे साजना
दिल तोड़ के ना जा
मुँह मोड़ के ना जा
ओ मुझे छोड़ के ना जा
ओ मेरे साजना
दिलवाली को छोड़ के, घरवाली को छोड़ के
यू बाहरवाली के पीछे जाना नही अच्छा
दिल तोड़ के ना जा
मुँह मोड़ के ना जा
मुझे छोड़ के ना जा
ओ मेरे साजना

फुलो से नाज़ुक हू, कलियो से मैं हू जवां
चंदा से चंदा से शबनम से शबनम से मैं हू हँसी मैं हू हँसी जानेजा
ये रूप रंग तुझको बुलाए जाता है तू कहाँ
अंग से लगा ले आके चुरा ले
आँखो की मस्तिया
तुझे पायल पुकारे, तुझे झुमका पुकारे
तुझे कंगना पुकारे, रुक जा मेरे सजना
दिलवाली को छोड़ के, घरवाली को छोड़ के
यू बाहरवाली के पीछे जाना नही अच्छा
दिल तोड़ के ना जा
मुँह मोड़ के ना जा
मुझे छोड़ के ना जा
ओ मेरे साजना

सांसो मे आग है दर्द है दिल मे पिया
प्यार का प्यार का है समा है समा बाहो मे बाहो मे आ भी जा
जो बात मुझमे तुझको मिलेगी
बाहर नही सनम
पागल करूँगी, घायल करूँगी
खाती हू ये कसम
हुस्न की बिजलिया जब गिरा दूँगी मैं
होश उड़ा दूँगी मैं ओ मेरे साजना
दिलवाली को छोड़ के, घरवाली को छोड़ के
यू बाहरवाली के पीछे जाना नही अच्छा
दिल तोड़ के ना जा
मुँह मोड़ के ना जा
ओ मुझे छोड़ के ना जा
ओ मेरे साजना

Curiosità sulla canzone Dil Tod Ke Na Ja di Alka Yagnik

Chi ha composto la canzone “Dil Tod Ke Na Ja” di di Alka Yagnik?
La canzone “Dil Tod Ke Na Ja” di di Alka Yagnik è stata composta da Anwar Sagar.

Canzoni più popolari di Alka Yagnik

Altri artisti di Indie rock