Dekha Hai Pehli Baar [Lo Fi]

SAMEER, NADEEM SAIFI, SHRAVAN RATHOD

देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार

देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार

देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार

अब जा के आया मेरे बेचैन दिल को करार

दिलबर तुझे मिलने को कब से था मैं बेकरार
अब जा के आया मेरे बेचैन दिल को करार

देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार

अब जा के आया मेरे बेचैन दिल को करार

देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार

पलकें झुकाऊँ तुझे दिल में बसाऊँ
अब बिन तेरे मैं तो कहीं चैन ना पाऊँ
पलकें झुकाऊँ तुझे दिल में बसाऊँ
अब बिन तेरे मैं तो कहीं चैन ना पाऊँ

तू मेरा जिगर है तू मेरी नज़र है
तू मेरी आरजू तू मेरा हमसफ़र है

देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार

अब जा के आया मेरे बेचैन दिल को करार

Curiosità sulla canzone Dekha Hai Pehli Baar [Lo Fi] di Alka Yagnik

Chi ha composto la canzone “Dekha Hai Pehli Baar [Lo Fi]” di di Alka Yagnik?
La canzone “Dekha Hai Pehli Baar [Lo Fi]” di di Alka Yagnik è stata composta da SAMEER, NADEEM SAIFI, SHRAVAN RATHOD.

Canzoni più popolari di Alka Yagnik

Altri artisti di Indie rock