Dard-E-Dil Jeene Ka [Jhankar]

Hasrat Jaipuri

दर्द-ए-दिल जीने का मरने का मज़ा देगा
दर्द-ए-दिल जीने का मरने का मज़ा देगा
आग सिने मे ये लगा देगा
छू के देख ज़रा मुझको देखे होता है क्या

दर्द-ए-दिल जीने का मरने का मज़ा देगा
आग सिने मे ये लगा देगा
छू के देख ज़रा मुझको देखे होता है क्या

दर्द-ए-दिल जीने का
मरने का

मज़ा देगा (मज़ा देगा)

ओ ओ ओ ओ ओ
आ आ आ आ आ आ आ

मैं तेरी आँखो मे समाऊँगी
तू मेरी आँखो मे समाएगा हो ओ ओ ओ
मैं तेरी आँखो मे समाऊँगी
तू मेरी आँखो मे समाएगा
मैं तुझे रात भर जगाऊँगी
तू मुझे रात भर जगाएगा
प्यार मुझे पागल तुझे दीवाना बना देगा
दर्द-ए-दिल जीने का मरने का मज़ा देगा
आग सिने मे ये लगा देगा

प्यार क्या है

ये एक वादा है
प्यार क्या है

ये एक वादा है
हम ये वादा कभी ना तोड़ेंगे

एक दूजे का हाथ पकड़ा है

साथ मर के भी हम ना छोड़ेंगे
हो बड़ा हरजाई होगा जो दगा देगा
दर्द-ए-दिल जीने का मरने का मज़ा देगा
आग सिने मे ये लगा देगा

मेरे दिल मे कसक सी उठती है
दिल मे चुभते है चाहत के काँटे
मेरे दिल मे कसक सी उठती है
दिल मे चुभते है चाहत के काँटे

चल मेरे साथ गम ना कर प्यारे
प्यार चुन लेगा राह के काँटे

सेज अरमानो के फुलो की सज़ा देगा (सेज अरमानो के फुलो की सज़ा देगा)

दर्द-ए-दिल (दर्द-ए-दिल)
जीने का (जीने का)
मरने का (मरने का)
मज़ा देगा (मज़ा देगा)
आग सिने मे ये लगा देगा (आग सिने मे ये लगा देगा)
आग सिने मे ये लगा देगा (आग सिने मे ये लगा देगा)
आग सिने मे ये लगा देगा (आग सिने मे ये लगा देगा)

Curiosità sulla canzone Dard-E-Dil Jeene Ka [Jhankar] di Alka Yagnik

Chi ha composto la canzone “Dard-E-Dil Jeene Ka [Jhankar]” di di Alka Yagnik?
La canzone “Dard-E-Dil Jeene Ka [Jhankar]” di di Alka Yagnik è stata composta da Hasrat Jaipuri.

Canzoni più popolari di Alka Yagnik

Altri artisti di Indie rock