Aage Aage Tum

Sameer

आगे आगे तुम पीछे पीछे हम
थक जाओगे ले लो ज़रा दम
हे हे हे हे आ हा हा
आगे आगे तुम पीछे पीछे हम
थक जाओगे ले लो ज़रा दम
सुनो तो सही रोक लो क़दम
प्यार की क़सम रो पड़ेंगे हम
रो पड़ेंगे हम
आगे आगे तुम पीछे पीछे हम
थक जाओगे ले लो ज़रा दम

ऐसे क्यों रूठे हो
अपनी महबूबा से
दिलबर बताओ तो ज़रा
मौसम मस्ताना है
कितना सुहाना है
तुम पास आओ तो ज़रा
हे ऐसे क्यों रूठे हो
अपनी महबूबा से
दिलबर बताओ तो ज़रा
मौसम मस्ताना है
कितना सुहाना है
तुम पास आओ तो ज़रा
अजी चलो मुझे न दो ये ग़म
आगे आगे तुम पीछे पीछे हम
थक जाओगे ले लो ज़रा दम

मेरी निगाहों से
इन गोरी बाँहों से
जाओगे बचके तुम कहाँ
सारे ज़माने में
मुझको ही पाओगे
जाओगे यारा तुम जहां
हा मेरी निगाहों से
इन गोरी बाँहों से
जाओगे बचके तुम कहाँ
सारे ज़माने में
मुझको ही पाओगे
जाओगे यारा तुम जहां
ये दिल कहे बनो न बेरहम
आगे आगे तुम पीछे पीछे हम
थक जाओगे ले लो ज़रा दम
सुनो तो सही रोक लो क़दम
प्यार की क़सम
रो पड़ेंगे हम
रो पड़ेंगे हम
रो पड़ेंगे हम

आ आ आ आ
आ आ आ आ
आ आ आ आ
आ आ आ आ

Curiosità sulla canzone Aage Aage Tum di Alka Yagnik

Chi ha composto la canzone “Aage Aage Tum” di di Alka Yagnik?
La canzone “Aage Aage Tum” di di Alka Yagnik è stata composta da Sameer.

Canzoni più popolari di Alka Yagnik

Altri artisti di Indie rock