Aapko Dekh Kar

Farhan Memon

आपको देख कर
मुस्कुराने लगे
दर्द मेरे आज सारे
आपको देख कर

खाली सी आँखे ये
आपसे भर गई
ख़्वाबों की इनमें अब
कुछ जगह ना रही

हम भी हम ना रहे

आपको देख कर
मुस्कुराने लगे
दर्द मेरे आज सारे
आपको देख कर

खोकर तेरी गलियों में
मैंने पाया मेरा पता
ग़म थे फिर खुशियों से
हुआ मेरा है राब्ता
खोकर तेरी गलियों में
मैंने पाया मेरा पता
ग़म थे फिर खुशियों से
हुआ मेरा है राब्ता

खाली सी आँखे ये
आपसे भर गई
ख़्वाबों की इनमें अब
कुछ जगह ना रही

हम भी हम ना रहे

आपको देख कर
मुस्कुराने लगे
दर्द मेरे आज सारे
आपको देख कर

Curiosità sulla canzone Aapko Dekh Kar di Akhil Sachdeva

Chi ha composto la canzone “Aapko Dekh Kar” di di Akhil Sachdeva?
La canzone “Aapko Dekh Kar” di di Akhil Sachdeva è stata composta da Farhan Memon.

Canzoni più popolari di Akhil Sachdeva

Altri artisti di Film score