Dholki [1]
ज़रा ढोलकी बजाओ गोरियो
मेरे संग संग गाओ गोरियो
शरमायो ना लगाके मेहन्दी
ज़रा तालियाँ बजाओ गोरियो
यह घडी है मिलन की
ऐक सजन से सजन की
यह घडी है मिलन की
ऐक सजन से सजन की
गीत ऐसा कोई गाओ गोरियो
ऐसी ढोलकी बजाओ गोरियो
ज़रा इणन्कि भी ताल देखलो
आज इनको भी नचाओ गोरियो
यह घडी है मिलन की
ऐक सजन से सजन की
यह घडी है मिलन की
ऐक सजन से सजन की
ऐसा होगा, नाच गाना
झूम उठे गा, यह ज़माना
आज तुम भी, आज़माना
हर आधाये, दिल बनाना
ऐसा होगा, नाच गाना
झूम उठे गा, यह ज़माना
आज तुम भी, आज़माना
हर आधाये, दिल बनाना
ज़रा जल्दी से जाओ गोरियो
कोई आईना तो लाओ गोरियो
इन्नहे नाज़ है बोहोत खुद पर
इन्हे आईना दिखाओ गोरियो
यह घडी है मिलन की
ऐक सजन से सजन की
यह घडी है मिलन की
ऐक सजन से सजन की
किसी वेद को बुलाओ गोरियो (अच्छा)
नफ़स इनकी दिखाओ गोरियो (अच्छा)
इन को हुस्न पेर घुरूर है बोहोत (अच्छा)
इनका पारा नीचे लाओ गोरियो
यह घडी है मिलन की (आ आ)
ऐक सजन से सजन की (आ आ)
यह घडी है मिलन की (आ आ)
ऐक सजन से सजन की (आ आ)
हम ग़लत थे हम ने माना
तुम भी वापस, लेलो ताना
लड़ने का यह कब है मौक़ा
क्या कहे गा यह ज़माना
हम ग़लत थे हम ने माना बाबा
तुम भी वापस, लेलो ताना
लड़ने का यह कब है मौक़ा
क्या कहे गा यह ज़माना
किसी काज़ी को बुलाओ गोरियो (आ आ)
अभी फ़ैसला काराव गोरियो (आ आ)
कहाँ मिले को हमसा हां दूल्हा हां (आ आ)
इन्हे दुल्हन बनाओ गोरियो (आ आ)
आप करते हैं कैसी बातें
आप करी हैं जैसी बातें
अरे इन्हे समझाओ गोरियो
अब सुलहा काराव गोरियो
यह घडी है मिलन की (आ आ)
ऐक सजन से सजन की (आ आ)
यह घडी है मिलन की (आ आ)
ऐक सजन से सजन की (आ आ)
यह घडी है मिलन की (यह घडी है मिलन की)
ऐक सजन से सजन की (ऐक सजन से सजन की)
यह घडी है मिलन की (यह घडी है मिलन की)
ऐक सजन से सजन की (ऐक सजन से सजन की)
यह घडी है मिलन की