Saiyan Dil Mein Aana Re

Rajinder Krishnan, S D Burman

सैंया दिल में आना रे
आके फिर न जाना रे
ओ आके फिर न जाना रे
छम छमा छम छम
राजा बन के आना रे
मोहे लेके जाना रे
ओ मोहे लेके जाना रे
छम छमा छम छम

चाँदनी रात होगी
तारों की बारात होगी
चाँदनी रात होगी
तारों की बारात होगी
पहली-पहली प्यार की
पहली पहली बात होगी
पहली-पहली प्यार की
पहली पहली बात होगी
खुशी-खुशी गाएंगे, हम गीत सुहाना रे
सैंया दिल में आना रे
आके फिर न जाना रे
ओ आके फिर न जाना रे
छम छमा छम छम

थोड़ी-थोड़ी छेड़ होगी
थोड़ा-थोड़ा प्यार होगा
थोड़ी-थोड़ी छेड़ होगी
थोड़ा-थोड़ा प्यार होगा
कभी इकरार होगा
कभी इनकार होगा
कभी इकरार होगा
कभी इनकार होगा
तेरा मनाना, मेरा रूठ जाना रे
सैंया दिल में आना रे
आके फिर न जाना रे
ओ आके फिर न जाना रे
छम छमा छम छम

तुम मेरे पास होगे
ग़म बड़ी दूर होगा
तुम मेरे पास होगे
ग़म बड़ी दूर होगा
कहता है जिया मेरा
होगा ज़रूर होगा
कहता है जिया मेरा
होगा ज़रूर होगा
लाना रे लाना, तशरीफ़ लाना रे
सैंया दिल में आना रे
आके फिर न जाना रे
ओ आके फिर न जाना रे
छम छमा छम छम
राजा बन के आना रे
मोहे लेके जाना रे
ओ मोहे लेके जाना रे
छम छमा छम छम

Curiosità sulla canzone Saiyan Dil Mein Aana Re di शमशाद बेगम

Chi ha composto la canzone “Saiyan Dil Mein Aana Re” di di शमशाद बेगम?
La canzone “Saiyan Dil Mein Aana Re” di di शमशाद बेगम è stata composta da Rajinder Krishnan, S D Burman.

Canzoni più popolari di शमशाद बेगम

Altri artisti di Traditional music