Pi Ke Ghar Aaj Pyari Dulhaniya Chali [Mother India]

Naushad, Shakeel Badayuni

पी के घर आज प्यारी दुल्हनिया चली
रोएं माता पिता उनकी दुनिया चली
रोएं माता पिता उनकी दुनिया चली
पी के घर आज प्यारी दुल्हनिया चली
भैया बहना के दिल को लगी ठेस रे
भैया बहना के दिल को लगी ठेस रे
मेरी क़िस्मत में जाता था परदेस रे
मेरी क़िस्मत में जाता था परदेस रे
छोड़ कर अपने बाबुल का आँगन चली
छोड़ कर अपने बाबुल का आँगन चली
पी के घर आज प्यारी दुल्हनिया चली

भैया बाबा ने सुख मोहे सारे दिए
भैया बाबा ने सुख मोहे सारे दिए
मोरे गौने में चाँद और सितारे दिए
मोरे गौने में चाँद और सितारे दिए
साथ ले कर मैं सारा गगनदी चली
साथ ले कर मैं सारा गगनदी चली
पी के घर आज प्यारी दुल्हनिया चली

कोई गुण ढंग न मुझ में कोई बात है
कोई गुण ढंग न मुझ में कोई बात है
मोरी चूड़ियों की लाज अब तोरे हाथ है
मोरी चूड़ियों की लाज अब तोरे हाथ है
तोरे संग मैं जीवन भर को सजना चली
तोरे संग मैं जीवन भर को सजना चली
पी के घर आज प्यारी दुल्हनिया चली

Curiosità sulla canzone Pi Ke Ghar Aaj Pyari Dulhaniya Chali [Mother India] di शमशाद बेगम

Chi ha composto la canzone “Pi Ke Ghar Aaj Pyari Dulhaniya Chali [Mother India]” di di शमशाद बेगम?
La canzone “Pi Ke Ghar Aaj Pyari Dulhaniya Chali [Mother India]” di di शमशाद बेगम è stata composta da Naushad, Shakeel Badayuni.

Canzoni più popolari di शमशाद बेगम

Altri artisti di Traditional music