Mohabbat Ka Dono Ke Dil Par Asar

Husnalal-Bhagatram, Asad Bhopali

मुहब्बत का दोनों के दिल पर असर है
मुहब्बत का दोनों के दिल पर असर है
न उनको खबर है न हमको खबर है
न उनको खबर है न हमको खबर है

उमंगों के दिन हैं जवानी की रातें
उमंगों के दिन हैं जवानी की रातें
निगाहों ने की हैं निगाहों से बातें
जो हालात इधर है वो हालात उधार है
न उनको खबर है न हमको खबर है
न उनको खबर है न हमको खबर है

वो जिस दिन से आये हैं मेहमान दिल में
वो मेहमान दिल में
वो जिस दिन से आये हैं मेहमान दिल में
वो मेहमान दिल में
मचलते हैं रह रह के अरमान दिल में
मुहब्बत की पहली नज़र क्या नज़र है
न उनको खबर है न हमको खबर है
न उनको खबर है न हमको खबर है

ो दूर हैं अब तक मुहब्बत के सपने
ो दूर हैं अब तक मुहब्बत के सपने
मेरा हाथ ले लो तुम हाथों में अपने
बहुत दूर मंज़िल है मुश्किल सफ़र है
न उनको खबर है न हमको खबर है
न उनको खबर है न हमको खबर है
मुहब्बत का दोनों के दिल पर असर है
मुहब्बत का दोनों के दिल पर असर है
न उनको खबर है न हमको खबर है
न उनको खबर है न हमको खबर है

Curiosità sulla canzone Mohabbat Ka Dono Ke Dil Par Asar di शमशाद बेगम

Chi ha composto la canzone “Mohabbat Ka Dono Ke Dil Par Asar” di di शमशाद बेगम?
La canzone “Mohabbat Ka Dono Ke Dil Par Asar” di di शमशाद बेगम è stata composta da Husnalal-Bhagatram, Asad Bhopali.

Canzoni più popolari di शमशाद बेगम

Altri artisti di Traditional music