Haye Kuchh Ho Gaya Ji

Hansraj Behl, Prem Dhawan

हाए कुच्छ हो गया जी
क्या हो गया जी
हाए कुच्छ खो गया जी
क्या खो गया जी
ओये ना मैं झूठी ओये ना तू झूठा
तो क्यू नैनो ने मेरे दिल को लूटा
जब जब नैन मिलेंगे
तब तब दिल को जाना होगा
जब तक ये दुनिया है
कायम यही फसाना होगा
गोरिये यही फसाना होगा
ओ सुन उस्न मेरे माही कभी प्यार की
कभी प्यार की होगी ना हर
ओ सुन उस्न मेरे माही कभी
प्यार की होगी ना हर
के चलूंगी मई तो संग तेरे
के चलूंगी मई तो संग
तेरे चाहे रोके सब संसार
ओ तू मेरा सावन रे
और मैं सावन तेरी बदली
ओ तू मेरा सावन रे
और मैं सावन तेरी बदली
ओ तू मेरा सावन रे
आ छ्चोड़ के दुनिया पगली
चल कही और चले
आ छ्चोड़ के दुनिया पगली
चल कही और चले
कैसे अओ के है लाचारी
वो देख सामने है खड़ा शिकारी
ज़रा आँख बचा के
मेरे पिच्चे आजा
ओ देख ले डाए है एक दरवाजा
अरे देख ना ले जी कही ज़ालिम राजा
अब सोच ना बाते बस आजा आजा
आ छ्चोड़ के दुनिया
पगली चल कही और चले
आ छ्चोड़ के दुनिया
पगली चल कही और चले
मैं सावन तेरी बदली
तू मेरा सावन रे
मैं सावन तेरी बदली
तू मेरा सावन रे

Curiosità sulla canzone Haye Kuchh Ho Gaya Ji di शमशाद बेगम

Chi ha composto la canzone “Haye Kuchh Ho Gaya Ji” di di शमशाद बेगम?
La canzone “Haye Kuchh Ho Gaya Ji” di di शमशाद बेगम è stata composta da Hansraj Behl, Prem Dhawan.

Canzoni più popolari di शमशाद बेगम

Altri artisti di Traditional music