Chali Chali Kaisi Hawa Yeh

ANANDJI KALYANJI, Rajinder Krishnan

ओय चली चली कैसी हवा यह चली
ओय चली चली कैसी हवा यह चली
के भँवरे पे मरने लगी है कली
के भँवरे पे मरने लगी है कली

ओय जली जली कलियों की किस्मत जली
ओय जली जली कलियों की किस्मत जली
के लगती है भँवरों की सूरत भली
के लगती है भँवरों की सूरत भली

मुँह से इंकार जो यह करते है
साफ़ जाहिर है हम पे मरते है
मुँह से इंकार जो यह करते है
साफ़ जाहिर है हम पे मरते है
राज़ छुपता नही छुपाने से
और मचलेगा दिल दबाने से

आ आ आ आ आ

अगर मचलेगा यह दिल तोह
हमें समझाना आता है
अगर मचलेगा यह दिल तोह
हमें समझाना आता है
के इस भूले हुए को राह
पर भी लाना आता है

ओय चली चली कैसी हवा यह चली
ओय चली चली कैसी हवा यह चली
के भँवरे पे मरने लगी है कली
के भँवरे पे मरने लगी है कली

ओय जली जली कलियों की किस्मत जली
ओय जली जली कलियों की किस्मत जली
के लगती है भँवरों की सूरत भली
के लगती है भँवरों की सूरत भली

दिल लगाने को खेल कहते हो
किस जहां में हुजूर रहते हो
दिल लगाने को खेल कहते हो
किस जहां में हुजूर रहते हो
इश्क़ की बात और होती है दिल
तड़पता है आँख रोती है

ओ ओ ओ ओ ओ

समझते हो हमें क्या
हम नहीं है रोनेवालों में
समझते हो हमें क्या
हम नहीं है रोनेवालों में
किसी से प्यार करके हम तोह
है खुश होनेवालों में

ओय जली जली कलियों की किस्मत जली
ओय जली जली कलियों की किस्मत जली
के लगती है भँवरों की सूरत भली
के लगती है भँवरों की सूरत भली

ओय चली चली कैसी हवा यह चली
ओय चली चली कैसी हवा यह चली
के भँवरे पे मरने लगी है कली
के भँवरे पे मरने लगी है कली

हमने कातिल तुम्हे बनाया है
इश्क़ का रास्ता दिखाया है
हमने कातिल तुम्हे बनाया है
इश्क़ का रास्ता दिखाया है
तुम मोहब्बत हमें सिखाते हो
और आँखें हमें दिखाते हो

आ आ आ आ आ

मोहब्बत हो अगर सच्ची
जुबां खामोश रहती है
मोहब्बत हो अगर सच्ची
जुबां खामोश रहती है
यह है वह शम्मा जो
कानो से रुफोष रहती है

ओय चली चली कैसी हवा यह चली
ओय चली चली कैसी हवा यह चली
के भँवरे पे मरने लगी है कली
के भँवरे पे मरने लगी है कली

Curiosità sulla canzone Chali Chali Kaisi Hawa Yeh di शमशाद बेगम

Chi ha composto la canzone “Chali Chali Kaisi Hawa Yeh” di di शमशाद बेगम?
La canzone “Chali Chali Kaisi Hawa Yeh” di di शमशाद बेगम è stata composta da ANANDJI KALYANJI, Rajinder Krishnan.

Canzoni più popolari di शमशाद बेगम

Altri artisti di Traditional music