Jao Hi Na Tum

Kunaal Vermaa

हँस के कहते हो फिर मिलेंगे हम
मैं तो कहता हूँ जाओ ही ना तुम
हँस के कहते हो फिर मिलेंगे हम
मैं तो कहता हूँ जाओ ही ना तुम
आहा, थोड़ी गुफ़्तगू करते हैं, सनम
मैं तो कहता हूँ जाओ ही ना तुम
हँस के कहते हो फिर मिलेंगे हम
मैं तो कहता हूँ जाओ ही ना तुम
आहा, थोड़ी गुफ़्तगू करते हैं, सनम
मैं तो कहता हूँ जाओ ही ना तुम
जाओ ही ना तुम मम
जाओ ही ना तुम हम्म हम्म
जाओ ही ना तुम

दो पल लेकर ही क्यूँ आते हो हरदम यूँ
क्या कभी सोचा है एक दफ़ा तुमने ये
क्यूँ रोज़ाना मैं तुमसे क्यूँ मिलने आता हूँ (तुमसे)
कोशिशें करके भी ना कहा जाता है क्यूँ
अब तो आधी बातों को पूरा होने दो
आँखों से सही इशारा तो करो
हो, थोड़ा वक्त और बैठो तुम यहीं
ऐसा क्या कहूँ रुक जाएँ जो कदम
हँस के कहते हो फिर मिलेंगे हम
मैं तो कहता हूँ जाओ ही ना तुम
आहा, थोड़ी गुफ़्तगू करते हैं, सनम
मैं तो कहता हूँ जाओ ही ना तुम
जाओ ही ना तुम मम
जाओ ही ना तुम हम्म हम्म
जाओ ही ना तुम

Altri artisti di Film score