Hasi [Male]

AMI MISHRA, KUNAAL VERMAA

हाँ हाँ आ आ आ आ आ आ देरेना
हाँ हंसी बन गए हाँ नमी बन गए
तुम मेरे आसमां मेरी जमीं बन गए
हाँ हंसी बन गए हाँ नमी बन गए
तुम मेरे आसमां मेरी जमीं बन गए
ओ ओ आ आ आ आ आ आ देरेना
हाँ हम बदलने लगे गिरने सँभलने लगे
जब से है जाना तुम्हें तेरी ओर चलने लगे
हाँ हम बदलने लगे गिरने सँभलने लगे
जब से है जाना तुम्हें तेरी ओर चलने लगे
हर सफर हर जगह हर कहीं बन गए
मानते थे ख़ुदा और हाँ वही बन गए
हाँ हंसी बन गए हाँ नमी बन गए
तुम मेरे आसमां मेरी ज़मीन बन गए

पहचानते ही नहीं अब लोग तन्हा मुझे
मेरी निगाहों में भी है ढूंढते वो तुझे
पहचानते ही नहीं अब लोग तन्हा मुझे
मेरी निगाहों में भी है ढूंढते वो तुझे
हम थे ढूंढते जिसे वो कमी बन गए
तुम मेरे इश्क़ की सर ज़मीं बन गए
हाँ हंसी बन गए हाँ नमी बन गए
तुम मेरे आसमां मेरी ज़मीन बन गए
ओ ओ आ आ देरेना आ आ आ आ आ

Altri artisti di Film score