Aur Kuch Din

Shakeel Azmi

और कुछ दिन यहाँ रुकने का बहाना मिलता
और कुछ दिन यहाँ रुकने का बहाना मिलता
इस नये शहर में कोई तो पुराना मिलता
इस नये शहर में कोई तो पुराना मिलता
और कुछ दिन

ले गए हम भी उसे मंदिरो मस्जिद कि तराफ
ले गए हम भी उसे मंदिरो मस्जिद कि तराफ
वरना हर राह मे उसका ही ठिकाना मिलता
वरना हर राह मे उसका ही ठिकाना मिलता
और कुछ दिन

साथ रहने की चुकाई है बड़ी कीमत भी

साथ रहने की चुकाई है बड़ी कीमत भी
छोड देते जो तुझे हम तो जमाना मिलता
छोड देते जो तुझे हम तो जमाना मिलता
और कुछ दिन यहाँ रुकने का बहाना मिलता
इस नये शहर में कोई तो पुराना मिलता
और कुछ दिन

Altri artisti di Traditional music