Main Rangeela Pyar Ka Rahi

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

मैं रंगीला प्यार का राही
दूर मेरी मंजिल
शौख नजर का तीर तूने मारा
दिल हुवा घायल

तेरे लिए ही संभाल के रखा था
प्यार भरा यह दिल
तेरे इशारों पे चलता रहेगा
ओ मेरे कातिल

मैं रंगीला प्यार का राही
दूर मेरी मंजिल
शौख नजर का तीर तूने मारा
दिल हुवा घायल
आ हा हा हा हा हा हा

आ हा हा हा हा हा हा

तेरी राह पर जो मैं रुक गया
मुझे रही ना अपनी खबर
तेरी राह पर जो मैं रुक गया
मुझे रही ना अपनी खबर

मेरे साथ चल मेरे हमसफ़र
अब तेरी मेरी एक डगर
मेरे साथ चल मेरे हमसफ़र
अब तेरी मेरी एक डगर
अब तेरी मेरी एक डगर

मैं रंगीला प्यार का राही
दूर मेरी मंजिल
शौख नजर का तीर तूने मारा
दिल हुवा घायल

जो आज हैं वह कभी न था
यह चमन पे उजाला निखार
जो आज हैं वह कभी न था
यह चमन पे उजाला निखार

यह रंग हैं मेरे प्यार का
जो खिला हैं बनके बहार
यह रंग हैं मेरे प्यार का
जो खिला हैं बनके बहार
जो खिला हैं बनके बहार
तेरे लिए ही संभाल के रखा था
प्यार भरा यह दिल
तेरे इशारों पे चलता रहेगा
ओ मेरे कातिल

मैं रंगीला प्यार का राही
दूर मेरी मंजिल
शौख नजर का तीर तूने मारा
दिल हुवा घायल

Altri artisti di Traditional music