Maine Pairon Mein Paayal

Farida Khanum

मैने पैरों में पायल तो बाँधी नही
मैने पैरों में पायल तो बाँधी नही
क्यूँ सज़ा आ रही है
छना ना ना छन
छना नं, छना नं, छना नं
मैने हाथों में कंगन तो पहना नही
मैने हाथों में कंगन तो पहना नही
क्यूँ सज़ा आ रही है
खना ना ना ख़न
छना नं, छना नं, छन नं
मैने पैरों में पायल तो बाँधी नही

ना कोई आरज़ू ना कोई आस है
मेरे दिल यह बता कैसा एहसास है

दिल में आन देखे अनचाही अरमान है
कुछ दीनो से यही परेशान है
मैने छेड़ी नही प्यार की रागिनी
मैने छेड़ी नही प्यार की रागिनी
क्यूँ सज़ा आ रही है
छना ना ना छन
झना नं, झना नं झना नं
मैने पैरों में पायल तो बाँधी नही

कोई देने लगा है सदाए मुझे
आ गयी है कहाँ से अदाए मुझे

कुछ दीनो से अजब आरज़ू जाग उठी
गुदगुदा ने लगी है हवाए मुझे
मेरा आँचल तो बाँहों के घेरे में है
मेरा आँचल तो बाँहों के घेरे में है
क्यूँ सदा आ रही है
सना ना ना सन
छना नं, छना नं, छना नं
मैने पैरों में पायल तो बाँधी नही
क्यूँ सदा आ रही है
छना ना ना छन
छना नं, छना नं, छना नं
मैने हाथों में कंगन तो पहना नही
क्यूँ सज़ा आ रही है
खना ना ना खन

Altri artisti di Indian music