आज जाने की ज़िद ना करो

PRITAM CHAKRABORTY, FAYYAZ HASHMI, SOHAIL RANA

आज जाने की ज़िद ना करो
यूँ ही पहलु में बैठे रहो
यूँ ही पहलु में बैठे रहो
आज जाने की ज़िद ना कर
हाय मर जाएंगे
हम तो लुट जाएंगे
ऐसी बातें किया ना करो
आज जाने की ज़िद ना करो
तुम ही सोचो ज़रा
क्यूँ ना रोकें तुम्हें
जान जाती है जब
उठ के जाते हो तुम
जान जाती है जब
उठ के जाते हो तुम
तुमको अपनी क़सम जानेजां
बात इतनी मेरी मान लो
आज जाने की ज़िद ना करो
वक़्त की कैद में ज़िन्दगी है मगर
चंद घड़ियां यही हैं जो आज़ाद है
चंद घड़ियां यही हैं जो आज़ाद है
इनको खो कर मेरी जानेजाँ
उम्र भर ना तरसते रहो
आज जाने की ज़िद ना करो

Altri artisti di Indian music