Jab Se Tere Naina

SAMEER ANJAAN, MANOJ SHARMA

लागे रे लागे रे लागे
लागे रे नैनवा लागे रे लागे रे
लागे रे लागे रे लगे
लागे रे नैनवा लागे रे लागे रे

जब से तेरे नैना मेरे
नैनो से लागे रे
जब से तेरे नैना मेरे
नैनो से लागे रे
तब से दीवाना हुआ आहा
सब से बेगाना हुआ आहां
रब भी दीवाना लगे रे(ओए ओए ओए ओए)
रब भी दीवाना लागे रे हो हो
जब से तेरे नैना
मेरे नैनो से लागे रे
तब से दीवाना हुआ
सब से बेगाना हुआ
रब भी दीवाना लागे रे(ओए ओए ओए ओए)
रब भी दीवाना लागे रे हो हो
जब से तेरे नैना
मेरे नैनो से लागे रे

दीवाना ये तो
दीवाना लागे रे
दीवाना ये तो
दीवाना लागे रे

हो, जब से मिला है तेरा इशारा
तब से जगी है बेचैनिया
हो जब से मिला है तेरा इशारा
तब से जागी है बेचैनिया
जब से हुई सरगोशियां
तब से बढ़ी है मधहोशियां
जब से जुड़े यारा
तेरे मेरे मनं के धागे रे
तब से दीवाना हुआ आह हा
सब से बेगाना हुआ आह हा
रब भी दीवाना लगे रे(ओए ओए ओए ओए)
रब भी दीवाना लगे रे

हो, जब से हुई है
तुझसे शरारत
तब से गया है, चैन ओ करार
हो, जब से हुई है
तुझसे शरारत
तब से गया है, चैन ओ करार
जब से तेरा आँचल ढ़ला
तब से कोई जादू चला
जब से तुझे पाया
यह जिया धक्-धक् भागे रे
तब से दीवाना हुआ आह हा
सब से बेगाना हुआ आह हा
रब भी दीवाना लागे रे(ओए ओए ओए ओए)
रब भी दीवाना लागे रे हो
जब से तेरे नैना
मेरे नैनो से लागे रे

Canzoni più popolari di मोंटी शर्मा

Altri artisti di Film score