Behakii Behakii

Shael Oswal

बहकी बहकी सी यह जो रात है
मैं हूँ और तू भी मेरे साथ है
लिखें हज़ारून अफ़साने हम
दो दिल की पहली मुलाक़ात है

बहकी बहकी सी यह जो रात है
मैं हूँ और तू भी मेरे साथ है
लिखें हज़ारून अफ़साने हम
दो दिल की पहली मुलाक़ात है
यह समाः उसपे यह पल
मेहरबान है आजकल
खो जाए हम अब तो यहाँ
हो जाएँ चल घुम्षुधा
हो हो ना ना

तू मेरी है जान
मेरी साँसून का तू ही कारवाँ
जी करे मेरा
तुज़को लकीरून में छुपालूं ए या या
तुज़को बताऊं कैसे आए ज़िंदगी
इश्क़ है बेन्तेहाँ
बहकी बहकी सी
यह जो रात है
मैं हूँ और तू भी मेरे साथ है
लिखें हज़ारून अफ़साने हम
दो दिल की पहली मुलाक़ात है
यह समाः उसपे यह पल
मेहरबान है आजकल
खो जाए हम अब तो यहाँ
हो जाएँ चल घुम्षुधा

दे यह हक़्क़ मुज़े
इश्क़ तुज़े मैं उम्र भर करूँ
देख के तुज़को
खुदको मैं युही बेख़बर करूँ
मेरे जीने का तू ही एक ज़रिया
बिन तेरे मैं कुछ भी ना आ अ
बहकी बहकी सी यह जो रात है
मैं हूँ और तू भी मेरे साथ है
लिखें हज़ारून अफ़साने हम
दो दिल की पहली मुलाक़ात है

Canzoni più popolari di शील ओसवाल

Altri artisti di Indian pop music