Ye Kaisa Anyay Data

ARZOO LUCKNOWI, R BORAL

यह कैसा अन्याय डाटा
यह कैसा अन्याय
मेरे बनता काम बिगाड़ कर
बिगड़े काम बनाए
मेरे बनता काम बिगाड़ कर
बिगड़े काम बनाए
बेडा पार लगाए दाता
बेडा पार लगाए दाता
यह कैसा अन्याय दाता
यह कैसा अन्याय

दुःख झेले जिस सुख के कारन
वो सुख भी छीन जाए
दुःख झेले जिस सुख के कारन
वो सुख भी छीन जाए
जैसे अपने दीए की ज्योति
दुझे के घर जाए दाता
जैसे अपने दीए की ज्योति
दुझे के घर जाए दाता
यह कैसा अन्याय दाता
यह कैसा अन्याय
मैं भी यूँही ज़मा रहूँगा
कैसा तूफान आये
घाट का पत्थर हिल नहीं सकता
लाख थपेड़े खाए
मैं भी यूँही जमा रहूँगा
कैसा तूफान आये
घाट का पत्थर हिल नहीं सकता
लाख थपेड़े खाए
कभी तो दुःख को
सुख कर देगा
अन्यायी का न्याय
अँधा तो तभी पाटिया यह
जब दो आँखे पाए
अँधा तो तभी पाटिया यह
जब दो आँखे पाये दाता

Curiosità sulla canzone Ye Kaisa Anyay Data di के एल सेगल

Chi ha composto la canzone “Ye Kaisa Anyay Data” di di के एल सेगल?
La canzone “Ye Kaisa Anyay Data” di di के एल सेगल è stata composta da ARZOO LUCKNOWI, R BORAL.

Canzoni più popolari di के एल सेगल

Altri artisti di