Milne Ko Din

Swami Ramanand Saraswati

रानी खोल दे अपने द्वार
रानी खोल दे अपने द्वार
मिलने का दिन आ गया आ गया
कर ले नैनों से नैना तू चार
कर ले नैनों से नैना तू चार
मिलने का दिन आ गया आ गया आ गया

लाज की मारी मैं न बोलूं
लाज की मारी मैं न बोलूं
प्रीत के घूँघट को न खोलूं
प्रीत के घूँघट को न खोलूं

क्यूँ

क्या जानूं क्यों
आज मानूं बलमवा मैं हार
आज मानूं बलमवा मैं हार
दिल मेरा घबरा गया
दिल मेरा घबरा गया

कर ले नैनों से नैना तू चार
कर ले नैनों से नैना तू चार
मिलने का दिन आ गया आ गया आ गया

आज दिल में उठा है तूफ़ान
आज दिल में उठा है तूफ़ान

बोलो क्यों

आज तन में मोरे नाच रहे प्राण
आज तन में मोरे नाच रहे प्राण (बोलो क्यों)
आज नस-नस में छाया खुमार
आज नस-नस में छाया खुमार (क्यूँ)
मिलने का दिन आ गया आ गया
कर ले नैनों से नैना तू चार
कर ले नैनों से नैना तू चार
मिलने का दिन आ गया आ गया आ गया

लाज की मारी मैं न बोलूं
लाज की मारी मैं न बोलूं
प्रीत के घूँघट को न खोलूं
प्रीत के घूँघट को न खोलूं

क्यूँ

क्या जानूं क्यों आज मानूं बलमवा मैं हार
आज मानूं बलमवा मैं हार दिल मेरा घबरा गया
दिल मेरा घबरा गया

कर ले नैनों से नैना तू चार
कर ले नैनों से नैना तू चार
मिलने का दिन आ गया आ गया आ गया

Curiosità sulla canzone Milne Ko Din di के एल सेगल

Chi ha composto la canzone “Milne Ko Din” di di के एल सेगल?
La canzone “Milne Ko Din” di di के एल सेगल è stata composta da Swami Ramanand Saraswati.

Canzoni più popolari di के एल सेगल

Altri artisti di