Andhe Ki Laathitu Hi Hai

Pt Sudarshan

आ दिल के फफोले जल उठे सीने के दाग से
इस घर को आग लग गई घर के चिराग से
अंधे की लाठी तू ही है
तू ही जीवन उजियारा है
अंधे की लाठी तू ही है
तू ही जीवन उजियारा है
तू ही आकर सम्भाल प्रभू तेरा ही एक सहारा है
तू ही आकर सम्भाल प्रभू तेरा ही एक सहारा है
अंधे की लाठी तू ही है
तू ही जीवन उजियारा है
अंधे की लाठी तू ही है
तू ही जीवन उजियारा है
दुःख दर्द की गठड़ी सर पर है
पग-पग पर गिरने का डर है
दुःख दर्द की गठड़ी सर पर है
पग-पग पर गिरने का डर है
परमेश्वर अब पथ राख तू ही
परमेश्वर अब पथ राख तू ही
तू ही पथ राखनहारा है
तू ही पथ राखनहारा है
अंधे की लाठी तू ही है
तू ही जीवन उजियारा
जिन पर आशा थी छोड़ गये
बालू के घरोंदे फोड़ गये
मुँह मोड़ गये, मन तोड़ गये
मुँह मोड़ गये, मन तोड़ गये
अब जग में कौन हमारा है
अब जग में कौन हमारा है
अब जग में कौन हमारा है
अंधे की लाठी तू ही है
तू ही जीवन उजियारा

Curiosità sulla canzone Andhe Ki Laathitu Hi Hai di के एल सेगल

Chi ha composto la canzone “Andhe Ki Laathitu Hi Hai” di di के एल सेगल?
La canzone “Andhe Ki Laathitu Hi Hai” di di के एल सेगल è stata composta da Pt Sudarshan.

Canzoni più popolari di के एल सेगल

Altri artisti di