Yeh Hai Meri Kahani

Kapadia Faisal

ये है मेरी कहानी

ये है मेरी कहानी

ये है मेरी कहानी

तन्हाई की ज़ुबानी
हर ज़ख़्म खिल रहा है
कुछ मुझ से कह रहा है
चुभते काँटे यादों के दामन से
चुनता हूँ
गिरती दीवारों के आँचल में ज़िंदा हूँ
बस ये मेरी कहानी

चुभते काँटे यादों के दामन से चुनता हूँ
गिरती दीवारों के आँचल में ज़िंदा हूँ

अब ना कोई पास है
फिर भी एहसास है
सियाहीयों में उलझी पड़ी
जीने की एक आस है
यादो का जंगल ये दिल
काँटों से जल तल ये दिल
चुभते काँटे यादों के दामन से चुनता हूँ
गिरती दीवारों के आँचल में ज़िंदा हूँ
ये है मेरी कहानी

Canzoni più popolari di स्ट्रिंग्स

Altri artisti di Middle of the Road (MOR)