Aaftaab

The Local Train

ख़ामोश भीड़ में फिर हो खड़े गुमशुदा
मौजूद हो यहाँ या गुम कहीं किसको पता
जब लगे हर घड़ी के
अब इस रात की ना है सुबह कोई
कर यक़ीन देख तू के
आफ़ताब वो हसीन है छुपा यहीं कहीं

चेहरे में तेरे बंद वो कितने सवाल
पूछते खुशी का पता
बाकी अभी इम्तहां
है अगर राहगुज़र पर गहरा अंधेरा
माहताब सो चुका
कर यकीन हमनशीं के
आफ़ताब वो हसीं है छुपा यहीं कहीं
कहीं दूर शोर से
इक नया दौर है
मोहताज़ ना किसीके
ना पूछे कोई तेरा नाम
ही ले जहाँ बस खुशी
फलसफा बस यहीं
तो कर यक़ीन
हो हो हो हो
हो हो हो हो

जब लगे हर घड़ी के
अब इस रात की ना है सुबह कोई
कर यकीन देख तू के
आफ़ताब वो हसीं है छुपा यहीं कहीं
कहीं दूर शोर से
इक नया दौर है
मोहताज़ ना किसीके
ना पूछे कोई तेरा नाम
ही ले जहाँ बस खुशी
फलसफा बस यहीं
तो कर यक़ीन
हो हो हो हो
हो हो हो हो

Canzoni più popolari di थी लोकल ट्रैन

Altri artisti di Pop rock