Bhediya [Theme Song]

Amitabh Bhattacharya

मैं शांत हूँ
किनारे पे आराम सा
ख़ौंफ है इस जंगल
में मेरे नाम का

पर क्या करू मेरे दाँत का
पापी पेट बोले मर रहे हो
क्यूँ तुम खामखा

गुमनाम था अजीब था
बेकाम सा
ना रेह गया ये
जंगल मेरे काम का

क्या करू
अब रहा ना कोई रास्ता
बनेंगे अब इंसान मेरा नाश्ता

Canzoni più popolari di सचिन

Altri artisti di Indian pop music