Yeh Main Aaya Kahaan Hoon

ADITYA DHAR

हा यह मे आया कहा हू, क़ौफ़ है सहमा हुवा हू
हा यह कैसे फ़िज़ा है, दर्द है बहका हुवा हू
ना जाने कैसे यह दुवा, ना जाने कैसे यह पुकार
ना जाने कैसे यह फरियाद है, आए मेरे खुदा
सुन ले यह सदा हा
जख़्मो को मेरे तू छुपा, रूह की यह परछाई
दिल की यह तन्हाई, ढूंडू तेरे सजदे मे पनाह
आह मुझे जाना कहा है, सोच मे डूबा हुवा हू
हा यह कैसे सज़ा है, दर्द से बहका हुवा हू
अंजानी से है यह सुबह,अंजना सा है यह सफ़र
अंजना सा है इंतेज़ार है
आए मेरे खुदा, सुन ले यह सदा हा
जख़्मो को मेरे तू छुपा रूह की यह परछाई
दिल की यह तन्हाई ढुंडू तेरे सजदे मे पनाह

मेरी हसरातो का यह अफ़साना यह अफ़साना
मेरी कशमकश का यह तराना यह तराना तराना
बेसब्र वक्त को ढुंडू जमाना

आए मेरे खुदा (मेरे खुदा) सुन ले यह सदा हा सुन ले यह सदा
जख़्मो को मेरे तू छुपा तू छुपा तू छुपा रूह की यह परछाई
दिल की यह तन्हाई, ढुंडू तेरे सजदे मे पनाह (ए ए ए ए)
आए मेरे खुदा, सुन ले यह सदा हा (ए ए ए ए)
जख़्मो को मेरे तू छुपा

रूह की यह परछाई
दिल की यह तन्हाई, ढुंडू तेरे सजदे मे पनाह

Canzoni più popolari di राघव सच्चर

Altri artisti di Film score