Jo Dil Ne Kahaa

Fuzon

जो दिल ने कहा क्या तुमने सुना
जो दिल ने कहा क्या तुमने सुना
अब कुछ भी हो देखो नाव चली
जो दिल ने कहा क्या तुमने सुना
जो दिल ने कहा क्या तुमने सुना
अब कुछ भी हो देखो नाव चली
झूम झूम अरे घूम घूम मौसम बदला
रूप रूप धूप धूप आचल ढलका
छाई बदली वो छुप गया
तेरा चेहरा चाँद बना
जो दिल ने कहा क्या तुमने सुना
अब कुछ भी हो देखो नाव चली

कैसा है सफ़र मेरे हमसफ़र
आए मुझको हर्सू तू ही नज़र
रात भी हमारी दिन भी हमारे है
सपने जो भी देखे पूरे हो गये वो देखो
जो दिल ने कहा क्या तुमने सुना
जो दिल ने कहा क्या तुमने सुना
अब कुछ भी हो देखो नाव चली
अब कुछ भी हो देखो नाव चली

सारे रंग तेरे मेरे रंग है
आते जाते मौसम मेरे संग है
तारे भी हमारे नज़ारे भी हमारे है
आँखो मे तुम्हारी आसू, बन गये है मोटी कैसे
जो दिल ने कहा क्या तुमने सुना
जो दिल ने कहा क्या तुमने सुना
अब कुछ भी हो देखो नाव चली
झूम झूम अरे घूम घूम मौसम बदला
रूप रूप धूप धूप आचल ढलका
छाई बदली वो छुप गया
तेरा चेहरा चाँद बना
जो दिल ने कहा क्या तुमने सुना
जो दिल ने कहा क्या तुमने सुना
अब कुछ भी हो देखो नाव चली
अब कुछ भी हो देखो नाव चली

Canzoni più popolari di फ्यूज़न

Altri artisti di Alternative rock