Dard

Kunaal Vermaa

भले रोज़ रुलाना हंसा भी देना
भले रोज़ रुलाना हंसा भी देना
सौ दफ़ा रूठो तो
एक बार मना भी लेना
सौ दफ़ा रूठो तो
एक बार मना भी लेना
कभी दिल को दुखाना
वफ़ा भी देना
कभी दिल को दुखाना
वफ़ा भी देना
जो ज़ख़्म दो तो मुझे यार
दवा भी देना
जो ज़ख़्म दो तो मुझे यार
दवा भी देना
दर्द मेरा तू है
दिल तुझे चाहता क्यूँ है?
यूँ ही बेहतर था ना
तन्हा किया क्यूँ आकर?
हाल बुरा क्यूँ है?
सब कुछ जानता तू है
नही मुड़कर आना
तुझे जाना हो अगर

चाहें शर्तें सौ रखो
दिल में जो आए करो
हमसे दूर जाना ना मगर
चाहें दो आँसू मुझे
पर खुशियाँ भी करो
मेरे नाम थोड़ी हमसफ़र
क्या ज़्यादा माँगते हैं
बस इतना चाहते है
नज़र चाहे चुराना
मिला भी लेना
नज़र चाहे चुराना
मिला भी लेना
कभी दिल तोड़ना पड़े
तो वजह भी देना
कभी दिल तोड़ना पड़े
तो वजह भी देना
बलायें दो तो मुझे
दुआ भी देना
बलायें दो तो मुझे
दुआ भी देना
छुपा लो जो भी
मगर आके बता भी देना
छुपा लो जो भी
मगर आके बता भी देना
दर्द मेरा तू है
दिल तुझे चाहता क्यूँ है?
यूँ ही बेहतर था ना
तन्हा किया क्यूँ आकर?
हाल बुरा क्यूँ है?
सब कुछ जानता तू है
नही मुड़कर आना
तुझे जाना हो अगर

Curiosità sulla canzone Dard di असीम अज़हर

Chi ha composto la canzone “Dard” di di असीम अज़हर?
La canzone “Dard” di di असीम अज़हर è stata composta da Kunaal Vermaa.

Canzoni più popolari di असीम अज़हर

Altri artisti di Film score