Roshani

Ritviz, Sidhe Maut

नाना आना चलते आना ओ हमनवा
है रोशनी रोशनी रोशनी रोशनी
रोशनी रोशनी रोशनी
कभी आए कभी जाए
कभी लाए कभी गाए
अपनी मन की बातें ना कभी कह सकी
है रोशनी रोशनी रोशनी रोशनी
रोशनी रोशनी रोशनी
कभी आए कभी जाए
कभी लाए कभी गाए
अपनी मन की बातें ना कभी कह सकी
आए ये आ न न आ ये हाहा
ये हम क्या जाने दूर जाना है कहाँ
ये हम क्या जाने के जाना है कहाँ
ये हम क्या जाने तुम्हें जाना है कहाँ
ये हम क्या जाने
तैरा ना मिला किनारा
तैरा ना मिला किनारा
तैरा ना मिला किनारा
तैरा ना मिला किनारा
तैरा ना मिला किनारा ह
क्या तू नज़र उठा के देखा आकाश
दिल में पहरा देके लेकिन
खींचे नीचे तुझे आशाओं का भार
इजाज़त देते नहीं है संस्कार
बना दूँ मैं खुदको जो मन में है
मन में है कुछ नहीं
बस एक खोकला तन है
अधर्म है भरा मिले रुख़ नहीं
जहाँ देखे जलन हो ऐसी की कटी पतंग हो
देखे बगल में जश्न हो खाने में खाली मटन हो
पिक्चर देखे फ़िर नकल वो करे भूला के स्ट्रगल को
बुरी यादें ले पकड़ वो फ़िर भी रहता मगन वो
हुई सुबह नहीं या
अकेले सूते सुट्टे रखे छोटे चुपी
वो था डरा थोड़ा छोड़ो यूँ नहीं होते दुखी
वापस बोला मुझे वो की
ये हम क्या जाने दूर जाना है कहाँ
ये हम क्या जाने के जाना है कहाँ
ये हम क्या जाने तुम्हें जाना है कहाँ
ये हम क्या जाने वो
रोशनी रोशनी रोशनी
रोशनी रोशनी रोशनी
कभी आए कभी जाए
कभी लाए कभी गाए
अपनी मन की बातें ना कभी कह सकी
रोशनी रोशनी रोशनी
रोशनी रोशनी रोशनी
रोशनी

Curiosità sulla canzone Roshani di ऋत्विज

Quando è stata rilasciata la canzone “Roshani” di ऋत्विज?
La canzone Roshani è stata rilasciata nel 2021, nell’album “Roshni”.
Chi ha composto la canzone “Roshani” di di ऋत्विज?
La canzone “Roshani” di di ऋत्विज è stata composta da Ritviz, Sidhe Maut.

Canzoni più popolari di ऋत्विज

Altri artisti di Dance pop