Jab Kabhi

Sameer

जब कभी मैं खो जाऊँ तो
मुझे ढूँढ लोगे ना
जब कभी मैं तन्हा रहूँ
मेरा साथ दोगे ना
जब कभी मेरे बहके कदम
तुम थाम लोगे ना

जब कभी मैं खो जाऊँ तो
ओ ओ ओ
मुझे ढूँढ लोगे ना
जब कभी मैं तन्हा रहूँ
मेरा साथ दोगे ना ये ये ये
जब कभी मुश्किल हो डगर
तुम संग चलोगे ना ये ये ये
जब कभी मेरे बहके कदम
तुम थाम लोगे ना

जब कभी दे आवाज़ दिल
तुम सुन लोगे ना
जब कभी टूटे ख़्वाब तो
तुम बुन लोगे ना
जब कभी मुझसे हो ख़ता
मुझे बख़्श दोगे ना
जब कभी मेरी नम हो नज़र
तुम प्यार दोगे ना

जब कभी ग़म आएँ सनम
तुम बाँट लोगे ना
जब कभी मेरे आँसू बहें
उन्हे पोंछलो गे ना
जब कभी उमर ढल जाएगी
मुझे यूँ ही चाहोगे ना
लो कसम कुछ भी हो सनम
तुम दूर जाओगे ना
लो कसम कुछ भी हो सनम
तुम दूर जाओगे ना

तुम ही मेरी जान हो
तुम ही अरमान हो
तुम ही धड़कनों में हो सनम
दिल का ये इरादा है
तुमसे मेरा वादा है
जीना मरना तेरे संग है सनम
जीना मरना तेरे संग है सनम

हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो

Canzoni più popolari di कुणाल गांजावाला

Altri artisti di Film score