Ek Haseena Ne

Moody Akkhar, Ramji Gulati

तेरी गलियों से गुज़र गुज़र
कहीं हम गुज़र ना जाएँ
जो लिखा है इन लकीरों पे
इन्हें कैसे हम मिटायें
खुशियां नहीं दिखती जहाँ
उस मोड़ पे ला दिया
एक हसीना ने
हमें रोना सीखा दिया
एक हसीना ने
हमें रोना सीखा दिया
तेरे बिना कल्ले कल्ले
तेरे बिना कल्ले कल्ले
हमें सोना सीखा दिया
एक हसीना ने
हमें रोना सीखा दिया

हमने जिसे दिल से प्यार किया
वो दिमाग वाले हो गये
लोगों की तो रातें होती हैं
अपने दिन भी काले हो गये
हमने जिसे दिल से प्यार किया
वो दिमाग वाले हो गये
लोगों की तो रातें होती हैं
अपने दिन भी काले हो गये
हम पागल नहीं थे
पर उसने पागल बना दिया
एक हसीना ने
हमें रोना सीखा दिया
एक हसीना ने
हमें रोना सीखा दिया
तेरे बिना कल्ले कल्ले
तेरे बिना कल्ले कल्ले
हमें सोना सीखा दिया
एक हसीना ने
हमें रोना सीखा दिया

हम रोज़ याद करते हैं
उसे हिचकी आती है
खुद को सही और मुझको वो
बेवफा बताती है
हम रोज़ याद करते हैं
उसे हिचकी आती है
खुद को सही और मुझको वो
बेवफा बताती है
उसे खुदा ही बतायेगा
उसने क्या गवा दिया
एक हसीना ने
हमें रोना सीखा दिया
एक हसीना ने
हमें रोना सीखा दिया
तेरे बिना कल्ले कल्ले
तेरे बिना कल्ले कल्ले
हमें सोना सीखा दिया
एक हसीना ने
हमें रोना सीखा दिया.

Curiosità sulla canzone Ek Haseena Ne di रामजी गुलाटी

Chi ha composto la canzone “Ek Haseena Ne” di di रामजी गुलाटी?
La canzone “Ek Haseena Ne” di di रामजी गुलाटी è stata composta da Moody Akkhar, Ramji Gulati.

Canzoni più popolari di रामजी गुलाटी

Altri artisti di Asian pop