Har Dil Mein Musibat Hai

Buddhi Chandra Agrawal Madhur

हर दिल में मोहब्बत है
मेरा दिल है अकेला
दिल है अकेला
हर दिल में मोहब्बत है
मेरा दिल है अकेला
दिल है अकेला
हर और तमन्नाओं का
हंसता हुआ मेला
हर और तमन्नाओं का
हंसता हुआ मेला
दिल है अकेला
हर दिल में मोहब्बत है
मेरा दिल है अकेला
दिल है अकेला

आँखों से हुए डोर
पर दिल से ना जाना
आँखों से हुए डोर
पर दिल से ना जाना
गुज़रे हुए दिल ख्वाब में
इक बार ले आना
गुज़रे हुए दिल ख्वाब में
इक बार ले आना
कुच्छ दिन जो खुशी है मेरी
कुच्छ दिन जो खुशी है मेरी
किस्मत ने खेला
दिल है अकेला
हर दिल में मोहब्बत है
मेरा दिल है अकेला
दिल है अकेला

हँसने के बाद हो गया
रोना भी ज़रूरी
हँसने के बाद हो गया
रोना भी ज़रूरी
किस्सा तमाम हो चुका
उलफत है अधूरी
किस्सा तमाम हो चुका
उलफत है अधूरी
मैं लूट गयी
मैं लूट गयी
मैं लूट गयी
और इश्क़ ने खेल है खेला
दिल है अकेला
हर दिल में मोहब्बत है
मेरा दिल है अकेला
दिल है अकेला

Canzoni più popolari di अमीरबाई कर्नाटकी

Altri artisti di Film score