Bombay Town
हर अँधेरे के पीछे एक सवेरा यहाँ
हर सवेरे के पीछे एक अँधेरा यहाँ
है समन्दर किनारे सेहर यूँ तो बसा
खुद भी जैसे समंदर सेहर है लग रहा
सेहर है एक समंदर जैसे हालात का
सेहर है एक समन्दर कितने जस्बात का
आशुओंकी है मौजे मुश्किलो के भवर
जो नहीं तैर पाया रह गया डूब कर
(हां)तूफानी सेहर है(हां)
हर पल एक लहर है अमृत है ज़हर है
मौत भी दे जीवन भी दे
हे यह है बॉम्बे टाउन
हे यह है बॉम्बे टाउन
हे यह है बॉम्बे टाउन
हे यह है बॉम्बे टाउन
हो हो हो हो
हो हो हो हो
हो हो हो हो
हो हो हो हो
हो हो हो हो
कोई देखे जिधर भी कितने इंसान है
और सब के दिलों में कितने अरमान है
कितने गम और खुशियां पल रहे है यहाँ
लोग ख्वाबो के पीछे चल रहे है यहाँ
ठोकरे खा रहे है अब इधर अब उधर
एक इंसानी जंगल जैसे है यह नगर
(हां)तूफानी सेहर है(हां)
हर पल एक लहर है(हां)
अमृत है ज़हर है
मौत भी दे जीवन भी दे
हे यह है बॉम्बे टाउन
हे यह है बॉम्बे टाउन
बॉम्बे यह है बॉम्बे टाउन
हे यह है बॉम्बे टाउन
शाम है न सवेरा दिन है न रात है
जाने कैसा यह पल है जाने क्या बात है
कह रही है यह राहें कोई खोने को है
कह रही है हवाएं कुछ तो होने को है
गम का लावा समेटे दिल है कबसे दुखी
फटने वाला है देखो अब यह ज्वालामुखी
(हां)तूफानी सेहर है(हां)
हर पल एक लहर है(हां)
अमृत है ज़हर है
मौत भी दे जीवन भी दे
हे यह है बॉम्बे टाउन
हे यह है बॉम्बे टाउन
बॉम्बे यह है बॉम्बे टाउन
हे यह है बॉम्बे टाउन
हे यह है बॉम्बे टाउन
हे यह है बॉम्बे टाउन
बॉम्बे यह है बॉम्बे टाउन
हे यह है बॉम्बे टाउन