Tumhe Rakha Hai

Pankaj Udhas, Zafar Gorakhpuri

तुम्हे रखा है पलकों पे
तुम्हे सोचा है सपनो में
तुम्हे रखा है पलकों पे
तुम्हे सोचा है सपनो में
च्छुदालो हाथ तो जाने
तुम्हे बाँधा हैं सांसो में
तुम्हे रखा है पलकों पे
तुम्हे सोचा है सपनो में

तुम्हे पाता हूँ सतक में
जहाँ से भी गुज़रता हूँ
तुम्हे पाता हूँ सतक में
जहाँ से भी गुज़रता हूँ
मैं खुसबू की तरह हरपाल
तुम्हे महसूस करता हूँ
तुम्हे रखा है पलकों पे
तुम्हे सोचा है सपनो में
च्छुदालो हाथ तो जाने
तुम्हे बाँधा हैं सांसो में

वो वादी जिस जगह तुम हो
वो मेरे दिल के अंदर हैं
वो वादी जिस जगह तुम हो
वो मेरे दिल के अंदर हैं
तुम्हारा हर जुड़ा होना
तुम्हारे बससे बाहर हैं
तुम्हे रखा है पलकों पे
तुम्हे सोचा है सपनो में

उधर सबकुच्छ इधर दिल हैं
उधर दुनिया इधर तुम हो
उधर सबकुच्छ इधर दिल हैं
उधर दुनिया इधर तुम हो
मुझे दुनिया से क्या लेना
उधर मैं हूँ जिधर तुम हो
मेरे एहसासस में घूम हो
मेरे चारों तरफ तुम हो
तुम्हे रखा है पलकों पे
तुम्हे सोचा है सपनो में
च्छुदालो हाथ तो जाने
तुम्हे बाँधा हैं सांसो में

Curiosità sulla canzone Tumhe Rakha Hai di Pankaj Udhas

Quando è stata rilasciata la canzone “Tumhe Rakha Hai” di Pankaj Udhas?
La canzone Tumhe Rakha Hai è stata rilasciata nel 2004, nell’album “Tumhe Rakha Hai”.
Chi ha composto la canzone “Tumhe Rakha Hai” di di Pankaj Udhas?
La canzone “Tumhe Rakha Hai” di di Pankaj Udhas è stata composta da Pankaj Udhas, Zafar Gorakhpuri.

Canzoni più popolari di Pankaj Udhas

Altri artisti di Film score