Adiyogi

Prasoon Joshi

दूर उस आकाश की गहराइयों में
इक नदी से बह रहे हैं आदियोगी
शून्य सन्नाटे टपकते जा रहे हैं
मौन से सब केह रहे हैं आदियोगी
योग के इस स्पर्श से अब
योगमय करना है तन मन
सांस शाश्वत, सनन सननन
प्राण गुंजन, धनन धननन
उतरें मुझ में आदियोगी
योग धारा छलक छन्न छन्न
सांस शाश्वत, सनन सननन
प्राण गुंजन, धनन धननन
उतरें मुझ में आदियोगी
उतरें मुझ में आदियोगी

सो रहा है नृत्य अब उसको जगाओ
आदि ओ की योग डमरू डग डगाओ
सृस्टि सारी हो रही बेचैन देखो
योग वर्षा मे मुझे आरोग गाओ
प्राण घुंघरू ख़ान खनाओ
खनक ख़न खनक ख़न ख़न
सांस शाश्वत, सनन सननन
प्राण गुंजन, धनन धननन
उतरें मुझ में आदियोगी
योग धारा छलक छन्न छन्न
सांस शाश्वत, सनन सननन
प्राण गुंजन, धनन धननन
उतरें मुझ में आदियोगी
उतरें मुझ में आदियोगी

पीस दो अस्तित्व मेरा
और कर दो चुरा चुरा
पूर्ण होने दो मुझे और
होने दो अब पूरा पूरा
भस्म वाली रस्म कर दो आदियोगी
योग उत्सव रंग भर दो आदियोगी
बज उठे ये मन सितारी
झनन, झननन, झनन, झननन
सांस शाश्वत, सनन सननन
प्राण गुंजन, धनन धननन
सांस शाश्वत, सनन सननन
प्राण गुंजन, धनन धननन
सांस शाश्वत, सनन सननन
प्राण गुंजन, धनन धननन
उतरें मुझ में आदियोगी (सांस शाश्वत, सनन सननन)
योग धारा छलक छन्न छन्न (प्राण गुंजन, धनन धननन)
सांस शाश्वत, सनन सननन (सांस शाश्वत, सनन सननन)
प्राण गुंजन, धनन धननन (प्राण गुंजन, धनन धननन)
उतरें मुझ में आदियोगी (सांस शाश्वत, सनन सननन)
उतरें मुझ में आदियोगी (प्राण गुंजन, धनन धननन)

Curiosità sulla canzone Adiyogi di Kailash Kher

Quando è stata rilasciata la canzone “Adiyogi” di Kailash Kher?
La canzone Adiyogi è stata rilasciata nel 2017, nell’album “Adiyogi”.
Chi ha composto la canzone “Adiyogi” di di Kailash Kher?
La canzone “Adiyogi” di di Kailash Kher è stata composta da Prasoon Joshi.

Canzoni più popolari di Kailash Kher

Altri artisti di Pop rock